'खाना पकाना -एक ख़ूबसूरत एहसास'

च्छा तो किचन में भी  time - waste   करती हो .       तुम्हारा ये रूप मैंने पहले कभी नहीं देखा ' -  -मुझे खाना बनाते देख मेरी फेमिनिस्ट दोस्त ने ताना मारा |

' ये औरते कैसे किचन में घुसी रहती है , क्या मज़ा मिलता होगा ? "     '/ दूसरी दोस्त का वाक्य |


"मधु , तुम तो बाहर का काम धाम छोड़कर घर में गुलाम बन जाओ "    -एक और फेमिनिस्ट का वाकया


जो फेमिनिस्ट घर के काम को ,  motherhood को ,  family होने को ओछा समझती है ,   ' i cant go into kitchen you know '  , ' i cant do full time parenting '
   'i cant be stay at home mom '             कहती फिरती है , वो शायद फेमिनिज्म को ठीक से समझती नहीं है |






मेरा फेमिनिज्म नहीं कहता की घर में काम करना गुलामी है |        मेरा फेमिनिज्म नहीं कहता की motherhood सिर्फ जिम्मेदारी है , उसमे कुछ मजा नहीं है | मुझे नहीं लगता की शादी बर्बादी है , और सिंगल रहना ही बेहतर है |


अपने घर मे बर्तन धोना , खाना पकाना , घर साफ करना गुलामी नहीं है |     वो तो एक family -structure ' है |   
 कोई बाहर काम करेगा तो कोई घर मे |      गुलामी तो वो है जिसमे सारे काम मानवीय न रहकर सिर्फ औरतो का ठेका हो जाते है |      गुलामी तो वो है जिसमे आप इंजीनियर है ,     डॉक्टर है , अच्छा -खासा कम रही है    फिर भी पति    एक चाय नहीं बनाएंगे     वह आप ही का जिम्मा है     क्यों की आप एक औरत है |   गुलामी तो वो है जिसमे 'चॉइस' नहीं है |                         
  and feminism is all about choices .

वर्ना किसी से प्रेम करना . किसी के लिए उसका मनपसंद खाना बनाना , उसके लिये घर सजाना क़माल का अनुभव है |        किसी का ख्याल रखना , किसी का इंतज़ार करना , किसी के लिये अपने हाथो से स्वेटर बुनना ,    किसी के लिये के जिंदगी शेयर करना कितना ख़ूबसूरत हो सकता है |          जो patriarchial पुरुष इस काम को औरतो पर धकेल देते है , और जो फेमिनिस्ट औरते इस कामो को पति से करवाने की उम्मीद कराती है वो दोनों ही इस ख़ूबसूरत अहसास से वंचित रह जाते है |






















तो सवाल यह नहीं उठना चाहिये की खाना कौन बना रहा है ? सवाल यह भी नहीं उठना चाहिये की कौन पैसा कम रहा है और कौन बच्चो की देखभाल कर रहा है , सवाल यह नहीं उठना चाहिये की कौन गुलाम है और कौन मालिक , सवाल तो सिर्फ यही उठना चाहिये की

'जिंदगी साझा की जा रही है या नहीं ?'
#cooking as gender role# unpaid work#inequality#housework#relationship# cooking experience

No comments:

Translate

follow me on face book