Rituals of romance in life

  Day in and day  out when i meet indian married couples around me , in my formal n in my informal sessions also  . I find one common thing amongst all couples --"-boreness , suffocation  and in the end  once the most passionate relationship  can feel like their loosing heart. "
Getting stuck in long monotonous routine is not new to everyone , life has become so tough, so competetive , so challenging that proving ourselves have become really tough task . Where men and women both working outside , outside work stress and challenges , commuting kills you really , where men is are working hard to  earn money and  women in home -making profession . together give best to family and children but in the process they forget that they need to give best to each=other too .
Why we take each-others for granted ?.

yes , I want to say all my couples clients and friends that busy shedule ,taking care of kids n falling into routine can be death of our romance , if we are not very careful about our relationship.When things like , job , children , parents and money undoubtly important , its not   essential to make time for our own relationships too ??
 Giving away a weekend to get away by ourselves or setting datenights for two of us is not something we are expecting from one-another .








Hugs and kisses and affectionate  touches have almost lost places in our relationships .



SOME POINTS AND TIPS  ( Rituals of love life )

 I jotted down for indian couple who take 'Romance and sex not important word and they dont want to work on them by themselves ,
Sex and Romance is base of any happy married l

ife , in my counselling I found 90 %  conflicts exista because of poor sexual life between couples .

Some tips for couple to heat relationships .-

1) making it a habbit of expressing yourself  , and expressing love by saying " I LOVE YOU "














2)Express your love by kissing your partner . indian dont accept expessing love this way still try
        kiss your partner everyday /
3)  NIGHT out a date with your partner atleast once in a month
4)Give your  partner surprise flower , chocolate or card expressing your love /



5) call up your partner from office or at work   reminding them you love him or her /







6) Flirt with your partner sometime  when in store or shopping mall
7) Express your romance by saying 'How sexy and seductive he or she is luking when he /she gets ready






8)D o some change in your life may be cooking together , gardening together and cleaning together and njoy each others company including physical touches
9) place love-notes for each-other if possible








10) take long-walk when possible .

and Keep your body in shape ,work hard for your own fitness , try to look beautiful , let our wardrobes , t-shirts n swaeters from 80s This can be great way to remind your partner that still your romance alive ,






Its not only about attracting    our  partner , but it is allabout carrying ourselves too .its about we want to take notice of ourselves too .

Again , remember we can not love ourself we can not love others .




AJOOBA

मुंबई से नासिक , नासिक से मुंबई रोजमर्रा का आना जाना है , दोनों   शहरो में ऑफिस और घर होने को वजह से ऑफिस और  दोनों  के बीच  आना जाना तो लगा रहता ही है |
रोज आते -जाते ,अलग-अलग अनुभवों   में  एक    अनुभव  जिससे मुझे  रोज ही रुब रु  होना  पड़ता है यह अनुभव  मुझे बड़ा विचित्र लगता है  , बात जो मुझे बड़ी ही विचित्र लगाती है , हास्यास्पद  लगती  है , वह है लोगो का व्यवहार .-----खासकर   उस समय जब highway पर गाड़ी का steering -control किसी महिला के पास हो , और खासकर   उस समय  भी  जब उसके मन्नेरिस्म  भी वैसे हो जैसे अभ्यस्त ड्राईवर के होते हो ." |
  यह बात highway पर चल रहे पुरुषो को   शायद  गवारा नहीं  की जो काम  वो करते है वह कोई महिला  करे | मैंने महसूस किया है |\
मै  जब highway   पर होती हू  और  खासकर अकेली तो सड़क पर गाड़ी चलाने  वाले मुझे  बेवजह    साइड नहीं देंगे | बेवजह overtake करेंगे और कुछ कर सके तो window से झांक कर बत्तीसी दिखाकर हंसेगे ,  मानो   कह रहे हो ' वो देखो एक अजूबा जा रहा है |

मुझे ये समझ नहीं आता की जो काम खुद पुरुष करते है , लडके करते है , वो ही काम यदि एक औरत करती है तो अजूबे का पात्र क्यों बन जाती है ??? औरत की पुरुषो सामान सब इच्छाए उसे विचित्रता का  जामा क्यों पहना देती है ???

मेरा भी  मन करता है घूमने  जाने का ,!  हाँ , अकेली मौसम का लुत्फ़ लेने का ! बाज़ार जाने का .! पहाड़ो  पर चढ़ने  का !
|मेरी सचमुच इच्छा है की मै सुबह दोपहर ,शाम अकेली  घूमती  रहूँ |गोदावरी के  किनारे   घंटो  खड़ी   होकर  नदी की लहरों को निहारूं |queens -necklace पर पैर पसारकर  बैठी रहूँफूटपाथ पर ,पार्क मै  , बाज़ार , जहाँ मन करे पूरी शाम बिताऊ|   मन करता है समुद्र में उतरकर    घंटो पानी का  लुत्फ़  लूँ      लेकिन हमेशा  सोचती हूँ   कि   नासिक -मुंबई की द्रिविंग  ही   यदि मुझे अजायबघर का प्राणी बना   देती  है तो ये सब इच्छाए मै पूरी करने लगूं  तो  क्या होगा ? लोग मुझे  धिक्कारेंगे  , पागल कहेंगे , चरित्रहीन कहकर मुझ पर फब्तियां कसेंगे  |मुझे बार -बार अपमानित होना पड़ेगायही सब करते हुए   शायद  किसी पुरुष को अपमान का शिकार नहीं होना पड़ेगा , उस पर फब्तियां नहीं   कसी    जायेंगी   |
हादसे सिर्फ औरत के साथ ही होते है , पुरुषो के साथ नहीं |
मेरी गलती तो सिर्फ इतनी है की मै बगैर किसी पुरुष के घूमती  हूँ | सभी मुझसे एक ही बात कहते है ' तुम अकेली क्यों घूमती हो ?? सही भी तो है |
पुरुष स्वभाव की विचित्रताए उन्हें शोभा देती है , पर भला एक स्त्री क्यों अकेली टहलेगी ? पेड़ की छावं मे अकेली क्यों विश्राम करेगी ? सीढ़ी पर अकेले बैठकर क्यों भला किसी का इंतजार करेगी ? भूख लगने पर किसी रेस्तरो मे अकेली क्यों खायेगी?
क्यों करेगी भला स्त्री  एसा सब कुछ ?  क्या उसके जिन्दा रहने के लिए  एक अदद रोशनदान और हवा मे उपलब्ध oxygen  उसे  जिन्दा   रखने के लिये  काफी नहीं है ????
स्त्री के लिये एसी तमाम इच्छाए पालना उचित नहीं है   क्यों  कि  वह अपने लिये तय किये रास्तो पर चलती है ,डरती है ,शर्माती है | जो भी महिलाये एसा करती है ,वह सब भली महिलाये है , अच्छी है ,सुसंस्कृत है |  औरत पूरी जिंदगी  अपने तय किये रास्तो पर  बिना सवाल  किये चलती है  क्यों कि औरत पर 'चरित्र ; नाम का इतना बड़ा भय पैदा कर रखा है की औरत इस शब्द से सबसे ज्यादा अपमानित महसूस करती है   औरत  के बुद्धि का यदि कोई मोल नहीं है तो उसे बुरा नहीं लगेगा पर यदि उसके चरित्र पर प्रहार किया तो वह तिलमिला जायेगी | | अपमानित महसूस करेगी   |कोई उसे चरीत्रहीन कहे यह उसे हरगीज गवारा नहीं | इस शब्द से बचने के लिये वह कितनी भी कुरबानिया देने के लिये तैयार है | उसके चरित्र पर कोई प्रहार ना करे इसलिए वह बहुत बचकर चलती है टी तयकिये  रास्तो पर चलकर  , पुरुषो के लिए |साज-शृंगार करती है |वैश्याए शृंगार करती है असामाजिक ग्राहक की आशा मे , लेकिन भद्र महिलाये शृंगार करती है सामाजिक ग्राहक के लिये |उद्देश्य दोनों का ग्राहक पाना ही है .जितना बड़ा ग्राहक होगा , सुविधाए भी तो उतनी अच्छी मिलेंगी खाना -पीना ' गाड़ी -बंगला , गहने ,क्लब , पार्टी | पर इन सब सुविधाओ के बदले वह पहाड़ो का आनंद छोड़ देती है , मन मर्जी से जीना भूल जाती है | अपने सभी अरमानो , अपनी इच्छाओ ,अकांक्षाओ , चाहतो और सपनों को जलाकर वह पुरुष के घर को आलोकित करती है |
                              



                              " स्त्री के इसअर्थहीन जीवन केलिये शोकसंताप सेभरी हुई मैलज्जित हूँ "



Translate

follow me on face book