NO means NO

Rape , molestation , abuse ....   I am upset .
i  am more upset with the reaction of friends , students and neighbors

" ' यार गलती उस फोटो -जर्नलिस्ट की ही थी , एसी जगह पर जाना ही नहीं चाहिये "|
' यार गलती उस फोटो -जर्नलिस्ट की ही थी , एसी जगह पर जाना ही नहीं चाहिये "|
'अब लडकिया एसे- वैसे कपडे पहनेगी , यंहा वंहा घूमेगी तो एसा तो होगा ही |
कैसे समझाऊ " No ' का मतलब क्या होता है |
primary student की तरह नो का मतलब सिखाना पड़ेगा |

WHAT IS THE MEANING OF 'NO' ? 

तो सीखो | घोलकर प़ी  जाओ | जिंदगी भर याद रखो |


  NO   means                ' NO'
Stop means                    'NO'
Turning away means        NO'
I dont want means            'NO' .
Passed out means             'NO' 
Showing away means        'NO'
I am not ready means         'NO'
Pushing you away means    'NO'
I dont feel like it means        'No' 
Get away from me means    'NO' 
Screaming and shouting means 'NO'
Crying means                          'NO' 
Dont means                            'NO'
Even drunk and drunked means 'No'  








YES MEANS ONE THING ONLY 

FREELY GIVEN CONSENT '
Both persons need , want and desire are an integral part of the interaction .

Mine is ......"Home-making profession .



1)  'आपकी पत्नी क्या करती है ?" पूछने पर मेरे सभी पुरुष मित्र कहते है
मेरी पत्नी टीचर है , बैंक में नौकरी करती है या फिर

'कुछ नहीं करती है , घर पर ही रहती है , हाउस वाइफ है |"

बच्चे भी अपनी ' stay at home mom ' के बारे में यही कहते है
'मम्मी कुछ नहीं करती , घर पर ही रहती है |
SHE IS A HOUSE WIFE .






2) House Wife बतौर पेश किस श्रेणी में आता है , मै ये कभी समझ नहीं पायी | किसी पुरुष को कभी 'House -husband ' का पेशा क्यों नहीं स्वीकारना पड़ता ? एक बेरोजगार युवक कुंठित होकर आत्महत्या कर लेगा , लेकिन घर संभालने के व्यवसाय को नहीं अपनायेगा.... यह व्यवसाय ख़ुदकुशी से भी निचले स्तर का है शायद | इस शर्मनाक व्यवसाय को अपनाने से तो बेहतर है ख़ुदकुशी कर लेना .






3)अब जरा House -Wife को भी समझ ले | House Wife व्यवसाय में भी और व्यवसायों की तरह काम करना होता है | बच्चे संभालने पड़ते है , खाना बनाना पड़ता है , घर ठीक- ठाक रखना होता है |यदि पैसो की तंगी नहीं है तो यह काम घर के नौकरों से करवाने करते पड़ते है . इसके बदले में नौकर और House -Wife दोनों को पारिश्रमिक मिलता है | हाउस-वाइफ को दो वक्त का खाना , कपडे , जेवर अदि मिलते है . फर्क सिर्फ इतना होता है की घर के नौकरों को ज्यादा स्वतंत्रता होती है |नौकर जब चाहे नौकरी छोड़कर जा सकते है पर हाउस -वाइफ , .....

4)आश्चर्य तो मुझे तब होता है जब औरते खुद कहती है
" मै कुछ नहीं करती ' मै हाउस -वाइफ हू|औरतो को समाज ने तो काम दर्ज दिया ही है पर औरते खुद ही अपने काम का इतना काम मूल्यांकन क्यों करती है ? स्त्रीया सुबह से शाम घर काम में पिसती रहती है , पुरुषो से चार गुना ज्यादा काम करती है , फिर भी ' कुछ नहीं करती कैसे कह सकती है ?
हम औरते घर संभालने का जो काम करती है , बच्चे बड़े करने का जो काम करती है , उसके लिए कोई मेनेजर नहीं ख़रीदा जा सकता क्यों की इन कामो में सिर्फ intelligence नहीं बल्कि multi tasking की भी जरुरत होती है .
चले एक काम तो करे , खुद पर गर्व करे , अपने काम पर गर्व करे , अपनी ही पीठ थपथपाए एक multi -tasker होने के नाते |और जब कोई भी पूछे " क्या करती हो ? 
तो आंखे मिलकर सगर्व कहे
' HOME -MAKING
'HOME MAKING PROFESSION




Translate

follow me on face book