4th जुलाई

अस्पताल के बाहर खड़े सौ  लोगो में से एक भी व्यक्ति नहीं चाहता की उसके यहाँ बेटी पैदा हो ।
मेरे साथ भी यही हुआ ।

मै  पैदा हुई ।  वो भी पहली नहीं दूसरी बेटी । कलमुहीं । सबके सपनों पर , आस पर , hopes  पर जैसे पानी   फिर  गया हो ।

घर वालो को कितना दुखी कर गयी थी मै ,इसकी गहराई तब नहीं जानती थी मै । 
मै क्यों घरवालों के आंख की किरकिरी बनी रही हमेशा ये मेरा बाल मन तब समझ नहीं पाता था।

क्यों बात -बात पर मुझे डांट-फटकार और मार पड़ती थी और क्यों दोनों भाइयो को प्यार दुलार ये
मेरा मन तब समझ नहीं पाता था ।
क्यों भाइयो को माखन और मुझे छाछ  मिलती थी यह समीकरण मेरे समझ के बाहर था ।

प्यार पाने की हर कोशिश परिवार वालो के मन में घृणा ,विद्वेष भरती चली गयी ?
तब मेरा बाल मन असमंजस में रहता  था . ।डांट -फटकार  से सराबोर  बाल मन कभी छोटा
नटखट बन ही नहीं पाया ।

मेरे हिस्से में सब कुछ ज्यादा होने के बावजूद जब इस असमानता के समीकरण को नहीं सुलझा सकी तो एक विश्वास ने मन में पाँव जमा लिये -यदि मेरे लिये मै नहीं तो मेरे लिये कोई नहीं ।

I belong to myself .
and I will stay for my own
I have nothing more precious than me , me and me "



Translate

follow me on face book