'पिया का घर "

कल अपने दोस्त के यहाँ बैठकर चाय का लुत्फ़ ले रही थी | मेरा यह दोस्त शल्य चिकित्सक है | छोटी -बड़ी सुइयों के साथ बहुत ही कुशलता से मानवी शरीर की उधेड़ -बुन करता है | में उससे बहुत ही प्रभावीत थी |
बातो के सिलसिलो के बीच उसने दो बार अपनी पत्नी को आवाज़ देकर उसके शर्ट का टूटा बटन टांक देने को कहा | काम में व्यस्त पत्नी ठीक से शायद सुन नहीं पायी | मित्र ने तीसरी बार जब आवाज देकर बटन टांकने को कहा तो मुझसे नहीं रहा गया
" तुम खुद क्यों नहीं टांक लेते बटन ? " देख नहीं रहे हो वह काम में व्यस्त है ?"
अजीब सी नज़रो से मित्र मुझे घूरने लगा | जैसे मैंने कोई बहुत ही घटिया बात कह दी हो |
' यह उसी का काम है . वही करेगी ' आखिर शादी क्यों की मैंने ??
मै आवाक सी उसे देख रही थी |







मेरा मित्र सही में बहुत 'उच्च -शिक्षित, है क्यों की वह घर के बाहर मानवी शरीर की सिलाई को ' स्टिच ' कहता है और घर के कपडे की सिलाई को 'मामूली सिलाई "| 

उसकी नज़रो में
'स्टिच' पुरुषो का काम है और 'सिलाई' औरतो का |

अपने उच्च शिक्षा के साथ-साथ वह इस संस्कार को भी ढ़ो रहा है . | इसे वह दूर नहीं कर सका | सच पूछो तो कितना अशिक्षित है ,यह बेचारा मेरा मित्र !

उसके हाथ में सुई कंही तो उसे 'गौरव" प्रदान कराती है और कही उसे 'अपमानित ' कराती है | इस भेद की परिभाषाए किसने दी ?

२)  मेरी बहन बैंक में नौकरी कराती है | उसका पति railways में | बहन अपने पति से ज्यादा वेतन पाती है . उससे ऊँचे ओहदे पर है ' | दोनों तक़रीबन एक साथ सुबह घर छोडते है और तकरीबन एक ही साथ घर आते है | दोनों एक ही वेतन नहीं पते है , बहन ज्यादा वेतन पाती है | लेकिन घर लौटने के बाद मेरी बहन का पती समाचार पत्र पढ़ने बैठ जाता है , फिर दूरदर्शन पर समाचार देखता है | बाद में थकने के कारन बिस्तर पर लेट जाता है | मेरी बहन रसोई में जाती है , तरकारी काटती है , खाना बनाती है , और फिर सबको खाना परोसती है | पर सिर्फ इतना ही काफी नहीं है ,इतना करने पर भी मिठाई का टुकड़ा और सब्जी का हिस्सा मेरे बहन के पती के हिस्से में ज्यादा आता है |

लोग कहते है आर्थिक दबदबा |

लेकिन यंहा तो आर्थिक दबदबा का मुद्दा नहीं है " मेरी बहन का वेतन कही ज्यादा है , अपने उस अदद पती से |

फिर ?????

यही है शायद सुखी परिवार

. स्वीट होम |

so called marriage -institution .



पती चाहे इंजीनीयर हो . या डॉक्टर हो या . बेरोजगार हो .| वह चाहे नौकर हो या जमादार हो , घर का काम तो औरतो को ही करना पड़ता है , खाना बनाना पड़ता है , परोसना पड़ता है |
जंहा पारिश्रमिक का मुद्दा आता है वहां स्त्री पुरुष की बराबरी की बात आती है , पर जंहा पारिश्रमिक नहीं है वंहा तो काम स्त्री को ही करना है | सिर्फ , सिर्फ और सिर्फ स्त्री को |
ठीक भी तो है औरत को आखिर रुपये पैसे की क्या जरूरत ? उसे तो घर का पुरुष खिलाता है , जैसे पालतू मैना को पला जाता है |


मैना को पालने के लिए जैसे पिंजरा बनाया जाता है .|



 औरत को पालने के लिए बनाया है

. घर 



, ख़ूबसूरत घर 

. पिया का घर , |||

Translate

follow me on face book