मेरे दोस्त के बेटी ने घर पर
स्वछंद वातावरण में पाली बढ़ी . स्वतंत्र विचारो की लड़की | अपने ही एक दोस्त को डेट कर रही थी ! पता चला प्रेग्नेंट है ! बॉय फ्रेंड से बात की , तो वो तैयार नहीं |
इतने जल्दी सब कुछ ? तैयार नहीं हू| माँ -बाप से भी बात करनी है | फला-फला |
थोड़ा सोचने के बाद अल्पना ने निर्णय लिया की वह इस बच्चे को जन्म देगी
. i am not afraid of being a single mother , I can handle .
और फिर तो जैसे घर में कोहराम मच गया
' समझाओ मधु इसे " ' तुम जानती हो तुम्हारा कहना कभी नहीं टालेगी|
बताओ उसे की वह कितनी गलत है |
'..............'
'वह गलत नहीं है " अब चौंकने की
बारी उनकी थी |
' her body , her rights " मैंने कहा |
जन्म देना या नहीं , इसका फैसला सिर्फ वही कर सकती है |
'दिमाग ख़राब हो गया है तुम्हारा , मधु ' वो सब मुझे शंका की नज़र से देख रहे थे |
my body , my rights ' ' my body is mine . इस पर हम ही facilitate कर रहे थे न ? अब क्या हुआ ?
'.......................'
'नहीं , ये नाज़ायज़ बच्चा हमारे घर में नहीं आयेगा| ' ..................................
----दुनिया में मूर्ख लोगो ने , असभ्य लोगो ने कई सारी नियमावली बनायीं है , कई सारी शब्दकोश बनाये है | 'नाज़ायज़' भी इन मूर्ख और असभ्य लोगो ने बनाया एक शब्द है ! कोई संतान अपवित्र नहीं होती | कलुषित नहीं होती | होती है तो सिर्फ पवित्र |सभी जन्म वैध है , दुनिया में कोई भी जन्म अवैध नहीं है | ova और spermatozoa को पता नहीं होता की उनका मिलना शादी के पहले हो रहा है या फिर शादी के बाद | किसी मूर्ख व्यक्ति को भी ये बात आसानी से समझ आ जायेगी | और इन असभ्य बातो से किसी की प्रतिभा योग्यता पर आंच भी नहीं आती |
यीशु खुद के जन्म के बारे में मतभेद हैउनके बारे में तो कहा ही जाता है ''A monstrous product of neurotic sexual fantasy "
llionardo da vinci ? The man of art दुनिया की नज़र में .एक सोलह वर्षीय कुमारी की नाज़ायज़ औलाद था पर उसने दुनिया को क्या दिया ' मोनालिसा ' ' The last supper 'जैसी अप्रतिम कलाकृतिया |
और
fillippo lippi ..इतालियन पेंटर के जन्म का ठिकाना कंहा था ? वह खुद आउट ऑफ़ वेडलॉक से पैदा हुआ था |और दुनिया को दे गया 'madonna एंड child enthrowned और seven saints जैसी बेहतरीन कालकृतिया
फ्रेंच राइटर , शार्ट स्टोरीज का जनक maupassant खुद एक अवैध रिश्ते की संतान थे और दुनिया में आया उनका master piece ' Boule ऑफ़ suif '
simone de Beavuoir फ्रेंच राइटर खुद sartre के साथ ओपन रिलेशनशिप में थी और परिणाम स्वरुप जिसका जन्म हुआ वह है ;Existentialism |
.
कलाकार नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से out of wedlock से पैदा हुई महासबा गुप्ता आज इतने बेहतरीन designs दे रही है की wedlock से ए बच्चे भी नहीं दे सकते |

नहीं . ये सब नाजायज़ संताने नहीं थी , कदापि नहीं . नाजायज़ है तो हमारा नजरिया | ये out of wedlock पैदा नहीं हुई . ये out of love पैदा हुई |और जो creation out of love होता है वह कितना अदभुत होता है यह हम सभी जानते है |
'एटम बम' डाला !
" i am going to give birth to this child . ..
अल्पना . मेरे दोस्त की बेटी , इंजीनियर है | IT में नौकरी कराती है | अच्छा खासा कमाती है | ऊँचे ओहदे पर है|स्वछंद वातावरण में पाली बढ़ी . स्वतंत्र विचारो की लड़की | अपने ही एक दोस्त को डेट कर रही थी ! पता चला प्रेग्नेंट है ! बॉय फ्रेंड से बात की , तो वो तैयार नहीं |
इतने जल्दी सब कुछ ? तैयार नहीं हू| माँ -बाप से भी बात करनी है | फला-फला |
थोड़ा सोचने के बाद अल्पना ने निर्णय लिया की वह इस बच्चे को जन्म देगी
. i am not afraid of being a single mother , I can handle .
और फिर तो जैसे घर में कोहराम मच गया
' समझाओ मधु इसे " ' तुम जानती हो तुम्हारा कहना कभी नहीं टालेगी|
बताओ उसे की वह कितनी गलत है |
'..............'
'वह गलत नहीं है " अब चौंकने की
बारी उनकी थी |
' her body , her rights " मैंने कहा |
जन्म देना या नहीं , इसका फैसला सिर्फ वही कर सकती है |
'दिमाग ख़राब हो गया है तुम्हारा , मधु ' वो सब मुझे शंका की नज़र से देख रहे थे |
my body , my rights ' ' my body is mine . इस पर हम ही facilitate कर रहे थे न ? अब क्या हुआ ?
'.......................'
'नहीं , ये नाज़ायज़ बच्चा हमारे घर में नहीं आयेगा| ' ..................................
----दुनिया में मूर्ख लोगो ने , असभ्य लोगो ने कई सारी नियमावली बनायीं है , कई सारी शब्दकोश बनाये है | 'नाज़ायज़' भी इन मूर्ख और असभ्य लोगो ने बनाया एक शब्द है ! कोई संतान अपवित्र नहीं होती | कलुषित नहीं होती | होती है तो सिर्फ पवित्र |सभी जन्म वैध है , दुनिया में कोई भी जन्म अवैध नहीं है | ova और spermatozoa को पता नहीं होता की उनका मिलना शादी के पहले हो रहा है या फिर शादी के बाद | किसी मूर्ख व्यक्ति को भी ये बात आसानी से समझ आ जायेगी | और इन असभ्य बातो से किसी की प्रतिभा योग्यता पर आंच भी नहीं आती |
यीशु खुद के जन्म के बारे में मतभेद हैउनके बारे में तो कहा ही जाता है ''A monstrous product of neurotic sexual fantasy "
llionardo da vinci ? The man of art दुनिया की नज़र में .एक सोलह वर्षीय कुमारी की नाज़ायज़ औलाद था पर उसने दुनिया को क्या दिया ' मोनालिसा ' ' The last supper 'जैसी अप्रतिम कलाकृतिया |
और
fillippo lippi ..इतालियन पेंटर के जन्म का ठिकाना कंहा था ? वह खुद आउट ऑफ़ वेडलॉक से पैदा हुआ था |और दुनिया को दे गया 'madonna एंड child enthrowned और seven saints जैसी बेहतरीन कालकृतिया
फ्रेंच राइटर , शार्ट स्टोरीज का जनक maupassant खुद एक अवैध रिश्ते की संतान थे और दुनिया में आया उनका master piece ' Boule ऑफ़ suif '
simone de Beavuoir फ्रेंच राइटर खुद sartre के साथ ओपन रिलेशनशिप में थी और परिणाम स्वरुप जिसका जन्म हुआ वह है ;Existentialism |
.
कलाकार नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से out of wedlock से पैदा हुई महासबा गुप्ता आज इतने बेहतरीन designs दे रही है की wedlock से ए बच्चे भी नहीं दे सकते |

नहीं . ये सब नाजायज़ संताने नहीं थी , कदापि नहीं . नाजायज़ है तो हमारा नजरिया | ये out of wedlock पैदा नहीं हुई . ये out of love पैदा हुई |और जो creation out of love होता है वह कितना अदभुत होता है यह हम सभी जानते है |