Mine is ......"Home-making profession .



1)  'आपकी पत्नी क्या करती है ?" पूछने पर मेरे सभी पुरुष मित्र कहते है
मेरी पत्नी टीचर है , बैंक में नौकरी करती है या फिर

'कुछ नहीं करती है , घर पर ही रहती है , हाउस वाइफ है |"

बच्चे भी अपनी ' stay at home mom ' के बारे में यही कहते है
'मम्मी कुछ नहीं करती , घर पर ही रहती है |
SHE IS A HOUSE WIFE .






2) House Wife बतौर पेश किस श्रेणी में आता है , मै ये कभी समझ नहीं पायी | किसी पुरुष को कभी 'House -husband ' का पेशा क्यों नहीं स्वीकारना पड़ता ? एक बेरोजगार युवक कुंठित होकर आत्महत्या कर लेगा , लेकिन घर संभालने के व्यवसाय को नहीं अपनायेगा.... यह व्यवसाय ख़ुदकुशी से भी निचले स्तर का है शायद | इस शर्मनाक व्यवसाय को अपनाने से तो बेहतर है ख़ुदकुशी कर लेना .






3)अब जरा House -Wife को भी समझ ले | House Wife व्यवसाय में भी और व्यवसायों की तरह काम करना होता है | बच्चे संभालने पड़ते है , खाना बनाना पड़ता है , घर ठीक- ठाक रखना होता है |यदि पैसो की तंगी नहीं है तो यह काम घर के नौकरों से करवाने करते पड़ते है . इसके बदले में नौकर और House -Wife दोनों को पारिश्रमिक मिलता है | हाउस-वाइफ को दो वक्त का खाना , कपडे , जेवर अदि मिलते है . फर्क सिर्फ इतना होता है की घर के नौकरों को ज्यादा स्वतंत्रता होती है |नौकर जब चाहे नौकरी छोड़कर जा सकते है पर हाउस -वाइफ , .....

4)आश्चर्य तो मुझे तब होता है जब औरते खुद कहती है
" मै कुछ नहीं करती ' मै हाउस -वाइफ हू|औरतो को समाज ने तो काम दर्ज दिया ही है पर औरते खुद ही अपने काम का इतना काम मूल्यांकन क्यों करती है ? स्त्रीया सुबह से शाम घर काम में पिसती रहती है , पुरुषो से चार गुना ज्यादा काम करती है , फिर भी ' कुछ नहीं करती कैसे कह सकती है ?
हम औरते घर संभालने का जो काम करती है , बच्चे बड़े करने का जो काम करती है , उसके लिए कोई मेनेजर नहीं ख़रीदा जा सकता क्यों की इन कामो में सिर्फ intelligence नहीं बल्कि multi tasking की भी जरुरत होती है .
चले एक काम तो करे , खुद पर गर्व करे , अपने काम पर गर्व करे , अपनी ही पीठ थपथपाए एक multi -tasker होने के नाते |और जब कोई भी पूछे " क्या करती हो ? 
तो आंखे मिलकर सगर्व कहे
' HOME -MAKING
'HOME MAKING PROFESSION




No comments:

Translate

follow me on face book